प्रेस रिलीज़
जनक पुरी विधान सभा क्षेत्र से भा जा प् प्रत्याशी प्रो जगदीश मुखी ने आज प्रात जनक पुरी के सी ६ऐ एवं देसु कालोनी की पड़ यात्रा की। इस पड़ यात्रा में क्षेत्र के निगम पार्षद श्री पृथ्वी राज सहनी , पूर्व निगम पार्षद डॉक्टर मीना ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री जे सी भसीन, महामंत्री श्री एम् के मलिक, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्षता श्रीमती रजनी ममतानी के अतिरिक्त बड़ी संख्या में युवाओं एवं महिलाओं ने भाग लिया।
प्रो जगदीश मुखी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की दिल्ली की कांग्रेस सरकार के हाथ घोटालों से रंगे हुए हैं। प्रो मुखी ने कहा की इस सरकार ने जिस प्रकार से बिजली वितरण व्यवस्था का निजीकरण किया, उसमे लगभग १२,५०० करोर रुपए का घोटाला किया गया, जिसकी पुष्टि न केवल विधान सभा की लोक लेखा समिति ने किया, बल्कि इसकी पुष्टि भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षा (सी.ऐ.जी ) ने भी अपनी रिपोर्ट में की। उर्जा मामले पर बनी लोक सभा की स्थाई समिति ने भी इसकी पुष्टि की। परन्तु यह बड़े ही आश्चर्ये की बात है इस पर न तो केन्द्र सरकार और न ही दिल्ली सरकार के कानो पर जू रेंगी।
प्रो मुखी ने कहा की निजी बिजली वितरण कंपनिया हमारी जनक पुरी स्थित देसु कालोनी के मकानों को तोर कर यंहा अपना कारपोरेट ऑफिस बनाना चाह रही थी, जिसका उन्होंने पुरजोर विरोध किया और उनके द्वारा इस भूमि को दुरूपयोग करने का जो षड़यंत्र किया जा रहा था, उसे रोका। प्रो मुखी ने कहा की निजी बिजली वितरण कम्पनइयों ने इस प्रकार की मंशा कई जगह दिखलाई है, परन्तु भाजपा कभी भी इस प्रकार की मंशा को पुरा नही होने देगी और इस सत्ता मैं आने पर हम इस प्रकरण की जाँच करवाएंगे।
प्रो मुखी ने कहा की दिल्ली वासी बिजली के तेज दोरते मीटर se अनाब शनाब बिलों से तंग आ चुके हैं। भाजपा का यह वादा है की दिल्ली में सत्ता में आते ही तेज दोरते मीटर को हत्वयेंगे।

3 comments:
very nice
For art visit my blog please
mukhi jee aap to bjp ke bade leader hai. aapki party ne sriganganagar se aise aadmi ko apne gale lagaya hai jo 3 din pahale tak congress ka bada leader tha. ab usko tikat dene ki tayari hai. kya bjp ke pass neta ka tota pad gaya hai. kitane sharm kee baat hai ki jis ne ta ne aapke bharosingh sekhawat ko haraya ho, bjp ko kal tak gali nikali ho wah aaj aapk esaath hai. sriganganagar me bjp me bagawat ho chuki hai mukhi jee. narayan narayan
आपने बहुत अच्छा लिखा है ।
भावों की अभिव्यक्ति मन को सुकुन पहुंचाती है।
लिखते रहिए लिखने वालों की मंज़िल यही है ।
कविता,गज़ल और शेर के लिए मेरे ब्लोग पर स्वागत है ।
मेरे द्वारा संपादित पत्रिका देखें
www.zindagilive08.blogspot.com
आर्ट के लिए देखें
www.chitrasansar.blogspot.com
Post a Comment