Wednesday, November 12, 2008

प्रेस विज्ञप्ति
भा जा प्के वरिष्ठ नेता एवं जनक पुरी विधान सभा क्षेत्र से भा जा प् के प्रत्याशी प्रो जगदीश मुखी ने कहा की पिछले २ -३ महीनों की तुलना में अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमत १४७ डॉलर प्रति बर्रेल से घटकर ६० डॉलर प्रति बर्रेल हो गई है। परन्तु हमारे देश के अर्थशास्त्री प्रधान मंत्री का कहना है की इंडियन आयल, भारत पेतोलेम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम को प्रतिदिन १५५ करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। प्रो मुखी ने कहा की देश की जनता उनसे जानना चाहती है की आज जब अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमत जब ६० डॉलर प्रति बैरेल और इंडियन आयल, भारतीय पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम को ५ रुपये प्रति लीटर का मुनाफा हो रहा है, तो किस आधार पर अर्थशास्त्री प्रधान मंत्री डीजल, पेट्रोल, केरोसिन तेल और गैस सिलेंडर की कीमतें कम नही करने की बात कर रहे हैं। फिर प्रो मुखी ने कहा की बड़े ही आश्चर्य की बात है की कच्चे तेल की कीमतों में जब बेतहाशा कमी हुई है फिर भी प्रधान मंत्री घटे की बात कर रहे हैं। इससे यह उजागर होता है की तेल कंपनियों में भरी अनियमितताएं हो रही हैं, जिसके चलते वोह घटे में हैं।
प्रो मुखी ने कहा की जब तेल की कीमत १४७ डॉलर प्रति बैरएल पहुँच गई थी तब वोह आज के दाम पर पेट्रोल, डीजल और केरोसिन तेल देश की जनता को दे रहे थे। प्रो मुखी ने कहा है की या तो उस वक्त उनोहोने देश की जनता के सामने उन्होंने सही aankde नही रखे थे या आज वोह देश की जनता के सामने सच्चाई नही रखना चाहते हैं, अन्यथा आज कम से कम १० रुपये प्रति लीटर की दर से तेल की कीमतें कम होनी चाहियें।
प्रो मुखी ने प्रधान मंत्री मोहादये से मांग की उन्होंने ने जो वक्तव्य दिया है की देश में तेल की कीमतें कम करने के लिए वोह कच्चे तेल की कीमतों में अभी और गिरावट देखना चाहतें हैं और उसी आधार पर वोह तेल की कीमतें कम करेंगे, उस पर वोह पुनर्विचार करें। प्रो मुखी ने कहा है की पिछले दो तीन माँहीनो में कच्चे तेल की कीमतों में जो गिरावट आई है पहले वोह उस आधार पर पेट्रोल, डीजल, केरोसिन तेल की कीमतें कम करें और यदि भविष्य में कच्चे तेल की कीमतों में और गिरावट होती है तो तेल की कीमतें कम करने के लिए वोह पुनर्विचार करें।

No comments: