प्रेस विज्ञप्ति
वरिष्ठ भा जा पा नेता एवं जनक पुरी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी प्रो जगदीश मुखी के चुनाव प्रचार के दौरान आज चाणक्य प्लेस पार्ट- २ में उनके स्वागत के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा और २-३ जगह उन्हें सिक्कों एवं लड्डुओं से टल्ला।
इस भारी जन समूह को संबोधित करते हुए प्रो मुखी ने कहा की आज पूरा देश मंदी के दौर से गुजर रहा है, जिसके लिए पूरी तरह से कांग्रेस सरकार जिम्मेवार है। प्रो मुखी ने कहा की आर्थिक मंदी के कारण जो लाखों लोगों की मूल धनराशि थी, वह आधी से भी कम रह गई है। प्रो मुखी ने कहा की हमारे देश के लोग बचत में विश्वास रखते हैं और उन लोगों ने अपने बुढापे के सहारे के लिए अपनी उम्र भर की गाड़ी कमाई को शेयर मार्केट इत्यादि में लगा रखा था। प्रो मुखी ने कहा की सरकार की ग़लत आर्थिक नीत्यों के कारण शेयर बाज़ार आज औंधे मुँह गिरा है। प्रो मुखी ने कहा की ऐसे बहुत से परिवार हैं जो अपना शेष जीवन बचत पर ही व्यतीत करने वाले हैं, उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा है। प्रो मुखी ने कहा की आर्थिक मंदी का असर आज नौकरियों पर भी पड़ना प्रारम्भ हो गया है, जिसके चलते हमारे देश मेंकई निजी कंपनियों में अपने करमचारियों की छंटनी कर दी और कई निजी कंपनियों ने करमचारियों के वेतन से २०% कटौती का निर्णय लिया है, जो की बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रो मुखी ने कहा की एक तरफ़ तो महंगाई आसमान को छु रही है, तो दूसरी और करमचारियों के वेतन में कटौती की जा रही है। प्रो मुखी ने कहा की दिल्ली सरकार का रोजगार विभाग भी पिछले १० वर्षों में दिल्लीवासियों को नौकरी न के बराबर ही दे पाया है।
प्रो मुखी ने कहा की दिल्ली में भा जा पा सरकार का गठन होते ही वह सुनिश्चित करेंगे की दिल्ली के युवाओं को किस प्रकार रोजगार मिले।

No comments:
Post a Comment