प्रैस विज्ञप्ति
महेंगी पड़ी कांग्रेस को सबक सिखाओ- प्रो मुखी
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याक्षी प्रो जगदीश मुखी ने आज सीतापुरी तथा जनकपुरी के ऐ-२, सी ४ ऐ, सी ४ बी, सी ४ सी, सी ४ डी ब्लाक में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दोरान प्रो मुखी ने कहा की जब जब कांग्रेस आई है, तब तब महंगाई का भारी प्रकोप हुआ। कांग्रेस का महंगाई से पुराना याराना है। आज स्थिति९ यह है की महंगी रोटी, महंगी दाल, महंगी सब्जी, महंगा प्याज, महंगा दूध, महंगी दवा, महंगा इलाज, महंगी शिक्षा, महंगा आवास, महंगा पेट्रोल, महंगी गैस, महंगी यात्रा------भाई वाह, यही है कांग्रेस सरकार की देन।
प्रो मुखी ने कहा की जब श्री अटल बिहारी वाजपई ने नेत्रित्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार छेह वर्षो तक महंगाई को काबू में रखने में कामयाब हो सकती है तो फ़िर कांग्रेस सरकार महंगाई को नियंत्रण रखने में क्यूँ फेल हुई है। दिल्ली की जनता इन हुक्मरानों से जवाब चाहती है। प्रो मुखी ने अपने क्षेत्र एवं दिल्ली की जनता से अपील की है की महंगी पड़ी कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए आने वाली २९ नवम्बर २००८ को कमल का बटन दबाये। अपने बेशकीमती वोट से महंगी शासन से मुक्ति पायें।

No comments:
Post a Comment