Saturday, November 15, 2008

प्रेस विज्ञप्ति

भा जा प् के वरिष्ठ नेता एवं जनक पुरी विधान सभा क्षेत्र से भा जा प् के प्रत्याशी प्रो जगदीश मुखी ने आज सी ३, सी ३ ऐ, सी३ (एसएफ एस) ब्लाक जनक पुरी एवं ऐ, बी, जी, ऐच ब्लाक (uttam nagar) एवं मिलाप नगर में जनसंपर्क किया। प्रो मुखी ने कहा की वोह निरंतर निजी बिजली वितरण द्वारा पुराने मीटर की जगह लगाये जा रहे इलेक्ट्रॉनिक मीटर के बारे में शिकायत करते चले आ रहे हैं, परन्तु दिल्ली की गूंगी बहरी सरकार निजी बिजली वितरण कम्पनियों के साथ भ्रष्ठाचार तथा उत्तरी भारत के १२.५ करोड़ रुपये के सबसे बड़े घोटालों में भागीदार होने के कारन दिल्ली की जनता को बिजली वितरण कोमानियों के हाथों लुटते हुए देख रही है।

कुछ समाये पहले पूर्व कांसुमेर सेल में कुछ अधिवक्ताओं को इलेक्ट्रिसिटी कांसुमएरर सेल अद्वोकाते कमेटी के नाम पर लोक शिकायत प्रकोष्ठ के अंतर्गत सदस्य बनाया गया और इन अधिवक्ताओं ने दिल्ली के इलेक्ट्रॉनिक मीटर को बंगलोर स्थित केन्द्रिये बिजली अनुसएंडहाँ संसथान में परिक्षण के लिए भेजा। इस कमेटी ने कुछ मामलों में निजी बिजली कंपनियों को धर दबोचा। उपरोक्त संसथान द्वारा भूल चूक का मार्जिन २.५% बतलाया गया, जबकि कई वर्षों से दिल्ली सरकार द्वारा यह कहा जा रहा था की भूल चूक का मार्जिन मात्र .५% है।

प्रो मुखी ने कहा की बिजली वितरण के निजीकरण मामले में हुए घोटाले के मामले में दिल्ली विधान सभा में सर्वसम्मत निर्णय लिया गया था की उसकी जांच सी बी आई से करवाई जाए, परन्तु कांग्रेस की सरकार ने उसपर कोई कर्येवाही नही की। प्रो मुखी ने कहा की भा जा प् सत्ता में आते ही इस मामले की जांच सी बी आई से करवाएगी और तेज़ दोड़ते इलेक्ट्रॉनिक मीटर को बदल्वाएगी और जो अनाप शनाप बिल ठोका जायेगा उन्हें तुंरत रोका जायेगा।

No comments: