Friday, November 14, 2008

प्रेस विज्ञप्ति

भा जा प् के वरिष्ठ नेता एवं जनक पुरी विधान सभा क्षेत्र से भा जा प् के प्रत्याशी प्रो मुखी ने आज सीता पुरी वर्ड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा के दिल्ली की मुक्यमंत्री ने अनधिकृत कालोनियों के साथ धोखा किया है। नगर निगम चुनाव से पूर्व भी हजारों होअर्डिंग लगवाकर श्रीमती शीला दीक्षित एवं केन्द्रिये शहरी विकास राज्ये मंत्री श्री अजय माकन ने अपनी पीठ थपथपाई थी अभी हाल ही में अस्थायी नियमन पत्र जारी कर दिल्लीवासियों को गुमराह किया है। अस्थायी नियम प्रमाण पत्र की कानूनी वैद्था नकली मुद्रा के समान है।

प्रो मुखी ने कहा की दिनांक २४ मार्च २००८ को जो अधिसूचना केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा jari की गई थी, unhe पुरा करना सम्भव ही नही है। प्रो मुखी ने कहा की वास्तव में दिल्ली की सरकार दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करना चाहती होती तो सबसे पहले अधिसूचना की शर्तो में संशोधन करती और सभी अनधिकृत कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं एवं सीवर की सुविधाए प्रदान करती, तभी अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया जा सकता था। प्रो मुखी ने कहा की अनिय्मन के मुद्दे पर शीमती शीला दीक्षित सरकार ने न केवल नाटकबाजीकी है, अन्यथा आज सीता पुरी जैसी अनधिकृत कालोनी में पिने योग्य पानी की समस्या का हल १० वर्ष मुख्यमंत्री के पड़ पर तथा जल बोर्ड अध्यक्ष रहते श्रीमती दीक्षित करवा सकती थी। प्रो मुखी ने कहा की दिल्ली की जनता कांग्रेस सरकार को अची तरह पहचान चुकी है और २९ नवम्बर २००८ को होने वाले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ मतदान करके कांग्रेस सरकार को सत्ता से उखड फेकेंगे। अंत में प्रो मुखी ने सीतापुरी वर्ड के निवासियों को आश्वासन दिया की दिल्ली में भजपा की सरकार बनते ही पीने योग्य पानी मोहेया करवाएंगे।

No comments: