Saturday, November 22, 2008

प्रेस विज्ञप्ति

ीतापुरी में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भा जा पा नेता एवं जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र से भा जा पा के प्रत्याशी प्रो जगदीश मुखी ने कहा की सीतापुरी, महावीर इंक्लाव पार्ट एवं पार्ट ३, चाणक्य प्लेस पार्ट इत्यादि में पीने योग्य पानी की uplabdhta होने के लिए पिछले १० वर्षों से राज कर रहीं शीला dइक्षित जिमेवार है, क्यूंकि वे जल बोर्ड की अध्यक्ष भी हैंप्रो मुखी ने कहा की shrimati dikshit दिल्ली में पीने के लिए पानी कम होने के नाम पर पड़ोसी राज्यों से पानी मिलने की बात kehkar अपना palla jhaarti रही हैंप्रो मुखी ने कहा की पिछले १० वर्षों में दिल्ली की आबादी २८ लाख बड़ी हैआज एक tihaayi लोगों को दिल्ली में पीने yogy पानी uplabadh नहीपड़ोसी राज्यों से दिल्ली को जो पानी दिया जाता है, उसका ४२% बरबाद हो जाता है। अर्थात दिल्ली जल बोर्ड में बड़े paimaane पर व्याप्त kuprabandhan के karaan दिल्ली vaasiyon को पीने योग्य पानी से वंचित rehna पड़ रहा है

प्रो मुखी ने कहा की भा जा पा ने dillivasiyon को पीने yogy पानी uplabdh कराने के लिए yojna tyar कर rakhi है और दिल्ली में भा जा पा की sarkaar आते ही उसे laago karegi, जिसके antargat दिल्ली में beh रही ४५ km लम्बी yamuna nadi की chaudai को कम करके तथा उसकी gehrai को बड़ा कर channelised करेंगेbarsaaton में जो पानी दिल्ली में आता है, उसको इस ४५ km के क्षेत्र में reservoir के रूप में istamaal किया jaayga, ताकि जल sankat का sthayi samadhan किया जा सके

प्रो मुखी ने कहा की भा जा प् satta में आते ही वे सीतापुरी, महावीर इंक्लाव पार्ट एवं पार्ट , चाणक्य प्लेस पार्ट में जल्द पीने yogy पानी uplabdh karayenge

No comments: