Monday, November 17, 2008

प्रेस विज्ञप्ति

भा जा प् के वरिष्ठ नेता एवं जनक पुरी विधान सभा क्षेत्र से भा जा प् के प्रत्याशी प्रो जगदीश मुखी के समर्थन में महावीर इंक्लाव पार्ट ३ में गोशिया मस्जिद के सामने आयोजित एक जनसभा में भा जा प् सांसद श्री कलराज मिश्र एवं प्रत्याशी प्रो जगदीश मुखी को गोसिया मस्जिद के सदस्य मो कमरुदीन कुरैशी, मो कुतुब्दीन, मो अनवर, मो अकबर एवं बेगम निशा, बेगम रुखसाना सहित अनेक लोगों ने पुष्प मालाओं से स्वागत किया।

इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता श्री कलराज मिश्र ने कहा की कांग्रेस शुरू से ही फ़ुट डालो और शासन करो की नीति अपनाकर देश में राज करती चली आ रही है। परन्तु आज समाज ने करवट बदली है और दिल्ली विधान सभा चुनाव के परिणाम अभी से साक्षात् नज़र आने लगे हैं। उन्होंने कहा की आज इस महावीर इंक्लाव पार्ट २ में जो इतनी बड़ी तादाद में मुस्लिम भाइयों एवं बहनों ने भा जा प् के प्रति अपना अपर विश्वास जताया है, उससे प्रतीत होता है की जो वर्षों से कपट कर मुस्लिम भाइयों से वोट लेती रही है, इस चुनाव में वोह कांग्रेस के बहकावे में आने वाली नही है और जो भा जा प् प्रत्याशी के साथ कंधे से कन्धा मिलकर चल रहे हैं, वोह न केवल जगदीश मुखी को बल्कि भा जा प् के प्रत्येक प्रत्याशी को अपना वोट देंगे।

इस वीरअत सभा को संबोधित करते हुए प्रो मुखी ने कहा की पिछले १० वर्षों से इस क्षेत्र की जो उपेक्षा हुई है, वोह चुनाव जीतने के बाद तुंरत इस क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देंगे और पीने योग्य पानी उपलब्ध कराएँगे।

No comments: