Sunday, November 23, 2008

प्रेस विज्ञप्ति

वरिष्ठ भा जा पा नेता एवं जनक पुरी विधान सभा क्षेत्र से भा जा पा प्रत्याशी प्रोफ जगदीश मुखी के चुनाव प्रचार में वीरन्द्र नगर में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मदन लाल खुराना ने कहा की दिल्ली की मुख्यमंत्री, जो आज दिल्ली में मेट्रो रेल और फ्ल्योवर के विकास के नाम पर वोट मांग रही है, वह वास्तव में शीला सरकार की देन नहीं है। श्री खुराना ने कहा की जब दिल्ली में भा जा पा की सरकार थी और वे स्वयं मुख्यमंत्री थे और उस दौरान प्रो जगदीश मुखी उनके वित् मंत्री थे, तो उनोहोने दिल्ली की परिवहन समस्या को सुधरने के लिए १२ दिनों में ८ देशों का दौरा कर अध्यन किया था और दिल्ली में मेट्रो रेल चलने का निर्णय लिया था। श्री खुराना ने कहा की मेट्रो रेल की नींव तत्कालीन भा जा पा सरकार ने राखी थी और उस समय कऐ प्रधान मंत्री वाजपेयी जी ने उसका शिलान्यास किया था। श्री खुराना ने कहा की इसी प्रकार दिल्ली में फ्लाई ओवर बनने के कार्य की शुरुआत भी उनकी सरकार ने की थी। दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित की देन दिल्लीवासियों को केवल महंगाई और भ्रष्ठाचार है।
श्री मदन लाल खुराना ने कहा की दिल्ली में इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, जो की आज गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के नाम से जाना चाहता है, वह जनक पुरी विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी, हरदिल अज़ीज़ प्रो जगदीश मुखी की देन है। आज दिल्ली के गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के अंतर्गत हजारों छात्र/छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। श्री खुराना ने कहा की भा जा पा के पास इस प्रकार के अनेकों दूरदर्शी योजनायें हैं, जिनका नेत्रित्व आज प्रो विजय कुमार मल्होत्रा और प्रो जगदीश मुखी कर रहे हैं। इनके नेत्रित्व में दिल्ली दिल दूनी और रात चौगुनी तरक्की करेगी। श्री खुराना ने कहा की उन्हें पूरा विश्वास है की आपके द्बारा प्रो जगदीश मुखी को दिया गया वोट दिल्ली को विश्वस्तरीय राजधानी बनाआने में सहायक सिद्ध होगा।

No comments: