Thursday, November 13, 2008

प्रेस विज्ञप्ति

भा जा प् के वरिष्ठ नेता एवं जनक पुरी विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी प्रो जगदीश मुखी ने आज दिनाक १३ नवम्बर २००८ को प्रातः १० बजे ऐ २ ऐ ब्लाक जनक पुरी, tएलेकोम्मुनिकाशन कालोनी, चंदर नगर और नारंग कालोनी की पड़ यात्रा की। प्रो मुखी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की दिल्ली की मुख्येमंत्री का कम आए वर्ग वाले हर व्यक्ति को सस्ती डर पर पूरा राशन देने का वायदा झूठाका पुलिंदा ही साबित हुआ। दिल्ली की मुख्येमंत्री पिछले २ वर्षों से यह राग अल्पाती चली आ रहीं हैं की ऐ.पी.एल कार्डधारकों को जिनकी वार्षिक आए १ लाख रुपये से कम है उन्हें प्रति माह १० किलो चावल ९ रुपये प्रति कियो के हिसाब से तथा तथा २५ किलो गेहूं ६.८ रुपये प्रति किलो के हिसाब से दिए जायेंगे। परन्तु बड़े ही खेद की बात है की ऐ पी एल कार्डधारकों को कई बार चक्कर लगाने के उपरांत भी दिल्ली सरकार उन्हें खाद्य एवं संभरण विभाग उन्हें कार्ड वितरित नही कर पाई है। दूसरी और दिल्ली सरकार का खाद्य एवं संभरण विभाग उन्हें १० किलो चावल तथा २५ किलो गेहूं की जगह उन्हें मातृ ७ किलो चावल तथा १५ किलो गेहूं ही दे पा रही है।

प्रो मुखी ने कहा की दिल्ली की मुख्येमंत्री ने समाज के अति गरीब तबके के साथ धोका किया है। दिल्ली में अन्त्योदय अन्न योजना (लाल कार्ड) के अंतर्गत २००१,२००२ में कार्ड बने थे, उनकी वैद्यता २००६,२००७ तक थी और कुछ कार्ड जो २००४,२००५ में बनाये गए थे, उनकी वैद्यता २००९,२०१० तक क्रमश थी। दिल्ली सरकार ने २००१ तथा २००२ में बने लाल कार्ड को तो नव्निकृत कर दिया, परन्तु २००४ और २००५ में बने लाल कार्ड, जिनकी वैद्यता २००९,२०१० तक है, aise परिवारों को राशन देना बनकर दिया गया है। यह दिल्ली की अति गरीब जनता के साथ धोखा है।

प्रो मुखी ने कहा की भा जा प् सत्ता में आते ही खाद्य एवं संभरण विभाग में बड़े पैमाने पर व्याप्त अनियमितताओं की जांच करेगी और यह सुनिश्चित करेगी की दिल्ली के सभी गरीबों को सस्ती डर पर राशन मिले।

No comments: