Friday, November 28, 2008

प्रेस विज्ञप्ति

दिल्ली के वरिष्ठ भाजा पा नेता एवं जनक पुरी विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी प्रो जगदीश मुखी को गत दिनों चुनाव प्रचार दौरान विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं तथा रेसिडेंट वेलफेयर एसोसेशन ने जिस प्रकार से उनको अपना अपार सहयोग दिया, उससे दीवार पर लिखी उनकी फतह स्पष्ट नज़र आती है की वह छठी बार भारी बहुमत से विजयी होंगे। भावलपुर बिरादरी, देरावाल बिरादरी, मुल्तान जोत सभा, बंगाली एसोसिशन जनकपुरी, धार्मिक एवं सामाजिक महासंघ जनकपुरी, शिरोमणि अकाली दल, जनकपुरी व्यापार महासंघ, असालातपुर गाँव महापंचायत, केशव क्लब, ब्रह्मण सेना, दिल्ली मेडिकल एसोसशन, राज जी राम मन्दिर समिति, आर्य समाज रोड व्यापार महासंघ, आपसी भाईचारा समिति, जनकपुरी रामलीला कमिटी, नॉर्थ दिल्ली पञ्जाबी सोसाइटी, गोशिया मस्जिद सीतापुरी, पी एंड टी कालोनी जनकपुरी एसोसशन, देसु कालोनी जनकपुरी एसोसशन एवं जनक पुरी की समस्त वेलफेयर एसोसशन के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों ने पदयात्राओं एवं जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रो मुखी का पूरा गरम जोशी से स्वागत किया और उनको आश्वासन दिया की उनकी संस्तायें प्रो मुखी को भारी बहुमत से जीतने के लिए कटिबद्ध है और न केवल उनके परिवार का, बल्कि उनके समाज/संस्था का एक एक वोट उनको मिलेगा और वह पूरी दिल्ली में रिकॉर्ड वोटों से विजयी होंगे।

मुम्बईमें पिछले २ दिनों से चल रहे आतंकी हमलों पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा की यह बहुत ही ह्रदय विदारक घटना है, जिसके लिए कांग्रेस सरकार की आतंकवाद के प्रति ढुलमुल नीति एवं सख्त क़ानून समाप्त करना जिम्मेवार है। प्रो मुखी ने कहा की देश में इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया और देश की खुफिअतंत्र को इसकी भनक तक नही लगी, यह इस बात का द्योतक है की सरकार आतंकवाद को रोकन में पूरी तरह से विफल रही है। प्रो मुखी ने जहाँ आतंकवाद की निंदा की, वहीँ आतंकियों से लड़ते शहीद हुए जांबाज़ जवानों को अपनी श्रधांजलि अर्पित की। प्रो मुखी ने मुंबई की जनता एवं देशवासियों से अपील की वे देश में अमन चैन बनाये रखने के लिए सहयोग करें।

PRESS RELEASE


The way various religious & social organizations and Residents Welfare Associations have given their unstinted support and co-operation to Prof. Jagdish Mukhi, Sr. BJP leader and its candidate from the Janakpuri Assembly Constituency during his election campaign clearly shows the writing on the wall that once again he is all set to register his victory for the sixth time by a record margin of votes. The representatives and members of various bodies like Bahawalpur Biradari, Derawal Biradari, Multan Jot Sabha, Bengali Association Janak Puri, Dharmik and Samajik Mahasangh Janak Puri, Shiromani Akali Dal, Janak Puri Vyapar Mahasangh, Asalatpur Gaon Maha-Panchayat, Keshav Club, Brahamin Sena, Delhi Medical Association, Ram Ji Ram Mandir Samiti , Arya Samaj Road Vyapar Sangh, Aapsi Bhai Chara Samiti, Janak Puri Ram Leela Committee, North Delhi Punjabi Society, Goshia Masjid Sitapuri, P&T Colony Janak Puri, DESU Colony warmly welcomed Prof. Mukhi during his ‘Padyatras’ and public campaigns and assured him that they were committed to ensure his victory by a huge margin. They assured him that he would get each and every vote of these bodies, so that he would set up a new record of ‘win’ in the whole of Delhi.

Expressing his deep concern at the terrorist attacks in Mumbai during the last two days, Prof. Mukhi said that it was, indeed, a heart-rending tragedy, which was nothing but the natural outcome of the ‘soft’ policy of Congress Govt. on terrorism and scrapping of tough laws like POTA to combat it. Prof. Mukhi said that the fact that the terrorists could resort to such bomb blasts without the intelligence agencies getting any wind of it speaks volumes of the massive failure of the Congress Govt. to tackle this menace. While condemning terrorism in no uncertain terms, Prof. Mukhi paid glowing tributes to the gallant security personnel who had died fighting the terrorists. He appealed to the people of India, in general and those of Mumbai, in particular, to co-operate in maintaining peace and harmony in the country.

Thursday, November 27, 2008

PRESS RELEASE


Prof. Jagdish Mukhi, Sr. BJP leader and its candidate from the Janakpuri Assembly Constituency undertook a hectic tour of the Harijan Basti of Sita Puri, P.G. Block of Janak Puri, Possangipur, Police Lines and Chankya Place on the last day of electioneering. During this election campaign, the people of Street No. 10 of Chankya Place weighed Prof. Mukhi in tomatoes and onions to draw the attention of Congress to the sky-rocketing prices. The way he was warmly welcomed and the enthusiasm with which the people of the area participated in his election campaign, clearly shows that Prof. Mukhi’s victory is not only a foregone conclusion but it will also be marked by the highest margin of votes in the whole of Delhi.

Prof. Mukhi strongly condemned the bomb blasts by the terrorists in Mumbai, the commercial capital of the country and paid his high tributes to those who were killed in this attack. The way the terrorists took hostages and indulged in indiscriminate firing resulting in the death of a large number of people is in ample proof, if one was needed, that terrorism has crossed all limits in India. This reprehensible act of terrorists has added a dark chapter to the history of India and the Congress Govt. is mainly responsible for this stigma and blot on her fair name.

Prof. Mukhi asserted that terrorist have become emboldened due to the apathy and inaction of the Congress Govt.. It is shameful that for the last two years, the Delhi Chief Minister Mrs. Sheila Dikshit has simply been sitting over the file containing the Mercy Petition of Afjal Guru, who was mainly responsible for the attack on Indian Parliament, the greatest temple of our democracy and who was sentenced to death by the Hon’ble Court for this heinous crime. Consequently, the terrorists are feeling emboldened. The whole country alongwith Delhi is forced to live under the shadow of terrorism. The Congress Govt. has scrapped POTA, a law which was passed to tackle terrorism. Thus, the Congress has totally failed on every front and has lost its moral right to govern the country after this dastardly attack.

In the end, Prof. Mukhi appealed to the voters of Janak Puri constituency to ensure victory of B.J.P. by pressing the button in front of LOTUS so that there is an over-all development of the area.








प्रेस विज्ञप्ति


वरिष्ठ भा जा पा नेता एं जनक पुरी विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी प्रो जगदीश मुखी ने आज चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन हरिजन बस्ती सीता पुरी, पी जी ब्लाक, जनक पुरी, पोस्संगिपुर, पुलिस तथा चाणक्य प्लेस में तूफानी दौरा किया। इस चुनावी दौर के दौरान गली नम्बर १०, चनाक्ये प्लेस में लोगों ने आसमान छूती महंगाई के लिए जिम्मेदार कांग्रेस का ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रो जगदीश मुखी को टमाटर एवं प्याज से टाल.स तूफानी चुनावी दौरे में जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जिस गर जोशी से प्रो मुखी का स्वागात किया और उनके चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया, उससे सुस्पष्ट है की प्रो जगदीश मुखी जनक पुरी विधान सभा क्षेत्र से न केवल विजयी होंगे बल्कि निकटम प्रत्याशी से जीत का अन्तर पूरी दिल्ली में सर्वाधिक होगा।

प्रो जगदीश मुखी ने कल देश की व्यावसायिक राजधानी मुंबई मेंआदियों द्वारा किए गए बाम ब्लास्ट की घोर निंदा की और इस बम ब्लास्ट में मारे गए लोगों के प्रति भाव्नीय श्रधांजलि अर्पित की।

प्रो मुखी ने कहा की कल मुंबई में जिस प्रकार से आंतकवादियों द्वारा बम ब्लास्ट किए गए और विभिन् होटलों में लोगों को बंदी बनाया गया तथा खुले आम गोली बारी की गई है, उससे ऐसा प्रतीत होता है की देश में आंतकवाद सभी हदें पार कर चुका है। प्रो मुखी ने कहा की इस घिनोने आंतकवाद से हमारे देश के इतिहास में एक काला अध्याय लिखा गया है और इस बदनुमे दाग के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेवार है।

प्रो मुखी ने कहा की कांग्रेस सरकार की निष्क्रियता के कारण देश में आंतकवाद के हौसले बलंद हो रहे हैं। लोकतंत्र के सबसे बड़े मन्दिर भारतीय सांसद पर हमला करने वाले अफज़ल गुरु मानिये न्यायालय द्वारा फांसी की सज़ा सुनाये जाने के उपरांत उसकी मर्सी पेटिशन की फाइल दिल्ली की मुख्यमंत्री पिछले दो महीनो से केन्द्र सरकार के इशारे पर दबाये बैठी हैं और इस कारण दिन प्रतिदिन देश में आंतकवादियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। आज दिल्ली समेत पूरा देश आंतकवाद के साए में जीने को मजबूर है। आन्तावाद के लिए बनाये गए पोता जैसे कानून को कांग्रेस सरकार ने निरस्त कर दिया। कांग्रेस हर मोर्चे पर बुरी तरह फ़ैल हुई है।

प्रो मुखी ने कहा की कल मुंबई में हुए आंतकवादद्वारा किए गए घिनौनी हरकत से कांग्रेस ने देशवासियों पर शासन करने का नैतिक हक़ खो दिया है।

अंत में उन्होंने जनकपुरी वासियों से अपील की आने वाले २९ नवम्बर को कमल के सामने का बटन दबाकर भा जा पा को सफल बनाये और दिल्ली की दिन दुनी रात चौगुनी तरकी में सहभागी बने।

Wednesday, November 26, 2008

प्रेस विज्ञप्ति


वरिष्ट भा जा पा नेता एवं जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र से भा जा पा के प्रत्याशी प्रो जगदीश मुखी के चुनाव प्रचार हेतु महावीर इंक्लाव पार्ट ३ में आयोजित एक विशाल जनसभा में वरिष्ठ भा जा पा नेता एवं फ़िल्म स्टार श्री शत्रुघ्न सिन्हा ने सीतापुरी, महावीर इंक्लाव पार्ट २ एवं पार्ट ३ के लोगों का मन मोह लिया। विशाल जनसभा में उपस्थित विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए श्री शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा की प्रो मुखी दिल्ली के उन चुनिन्दा प्रत्याशियों में से हैं जो उच्चतम योग्यता वाले हैं और जीने दिल्ली की जनता ने विकास पुरूष के नाते देखा व परखा है।
श्री सिन्हा ने कहा की कांग्रेस की सरकार दिल्ली और देश दोनों ही जगा बुरी तरह से फ़ैल हुई है। आज कांग्रेस शासित प्में ही सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्याएं की हैं और सरकार ने जो उनके क़र्ज़ माफ़ करने की घोषणा की है, वह भी मात्र दिखावा साबित हुई है। श्री सिन्हा ने कांग्रेस सरकार को आदे हाटों लेते हुए कहा की आज दिल्ली एवं देश अंतकवाद की आग में झुलस रहा है और अपनी नाकामी की बात छिपाते हुए कांग्रेस ने हिंदू अंतकवाद की बात करके साध्वी प्रज्ञा सिंह को यातनाएं दे रही है और बार बार उनका नार्को टेस्ट करवा रही है। श्री सिन्हा ने बुलंद आवाज़ में कहा की जो लोग साध्वी प्रज्ञा का नार्को टेस्ट कर रहे हैं, उनका भी नार्को टेस्ट होना चाहिए ताकि पता चल सके की वह किसके दबाव में साध्वी प्रज्ञा का बार बार नार्को टेस्ट कर रहे हैं और देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं।
जनकपुरी के जन्माष्टमी पार्क में वरिष्ठ भा जा पा नेत्री एवं राज्य सभा में विपक्ष की उपनेता श्रीमती सुषमा स्वराज ने विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की कांग्रेस का हाथ आज मात्र धन्सेथों के साथ है, न की कांग्रेस का हाथ गरीब जनता के साथ है, क्यूंकि जिस तरह से पानी के बिल, बिजली के बिल और महंगाई बड़ी है, उससे आम आदमी की जेब साफ़ हो गई है और दो वक्त की रोटी जुटा पाना मुश्किल हो गया है। श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा की आज दिल्ली की क़ानून व्यवस्था चरमरा गई है, नारियों पर अत्याचार हो रहे हैं, दिल्लीवासी अंतकवाद के साए में जीने को मजबूर हैं। अंतकवाद से निपटने के लिए बनाये गए पोता जैसे क़ानून को कांग्रेस सरकार ने निरस्त कर दिया। कांग्रेस हर मोर्चे पर बुरी तरह से फ़ैल हुई है।
अंत में उन्होंने जनकपुरी वासियों से अपील की की आने वाले २९ नवम्बर को दिल्ली के विस्कास पुरूष प्रो जगदीश मुखी को अपना बहुमूल्य माता देकर उन्हें सफल बनाये और दिल्ली की दिन दुनी रात चौगुनी तरक्की में सहभागी बने।






Tuesday, November 25, 2008

PRESS RELEASE


When Prof. Jagdish Mukhi, senior leader of the BJP and its candidate from the Janakpuri Assembly Constituency, went for campaigning in Chankya Place Part- 2 and Mahavir Enclave Part-2, a large number of people turned up to greet him and vied with each other to extend him a warm welcome. He was also weighed in coins and laddoos at a few places.

Addressing a large gathering, Prof. Mukhi said that the country is passing through a period of economic depression for which Congress Govt. alone is to be squarely blamed. Prof. Mukhi said that due to this economic crisis, lakhs of senior citizens and retirees, who had invested their hard-earned income and retirement benefits in mutual funds taking them to be national bonds, have suffered a lot as the real value of one rupee has come down to just 30 paise. Due to the wrong economic policies of the Union Govt., which has an economist Prime Minister and an economist Finance Minister at the helms of affairs, the lives of people, in general and senior citizens & retirees, in particular, have become miserable. It is a sorry state of affairs that a few private companies have retrenched some of their employees while a few others have decided to effect a 20% cut in their salaries. This cut is all the more unfortunate in view of the sky-rocketing prices. Moreover, sadly enough, the Employment Deptt. of Delhi Govt. has miserable failed to generate any jobs worth the name during the last decade of Congress misrule. Prof. Mukhi promised that once a B.J.P. Govt. is in the saddle, it would ensure the generation of employment opportunities for the youth of Delhi.

प्रेस विज्ञप्ति

वरिष्ठ भा जा पा नेता एवं जनक पुरी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी प्रो जगदीश मुखी के चुनाव प्रचार के दौरान आज चाणक्य प्लेस पार्ट- २ में उनके स्वागत के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा और २-३ जगह उन्हें सिक्कों एवं लड्डुओं से टल्ला।

इस भारी जन समूह को संबोधित करते हुए प्रो मुखी ने कहा की आज पूरा देश मंदी के दौर से गुजर रहा है, जिसके लिए पूरी तरह से कांग्रेस सरकार जिम्मेवार है। प्रो मुखी ने कहा की आर्थिक मंदी के कारण जो लाखों लोगों की मूल धनराशि थी, वह आधी से भी कम रह गई है। प्रो मुखी ने कहा की हमारे देश के लोग बचत में विश्वास रखते हैं और उन लोगों ने अपने बुढापे के सहारे के लिए अपनी उम्र भर की गाड़ी कमाई को शेयर मार्केट इत्यादि में लगा रखा था। प्रो मुखी ने कहा की सरकार की ग़लत आर्थिक नीत्यों के कारण शेयर बाज़ार आज औंधे मुँह गिरा है। प्रो मुखी ने कहा की ऐसे बहुत से परिवार हैं जो अपना शेष जीवन बचत पर ही व्यतीत करने वाले हैं, उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा है। प्रो मुखी ने कहा की आर्थिक मंदी का असर आज नौकरियों पर भी पड़ना प्रारम्भ हो गया है, जिसके चलते हमारे देश मेंकई निजी कंपनियों में अपने करमचारियों की छंटनी कर दी और कई निजी कंपनियों ने करमचारियों के वेतन से २०% कटौती का निर्णय लिया है, जो की बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रो मुखी ने कहा की एक तरफ़ तो महंगाई आसमान को छु रही है, तो दूसरी और करमचारियों के वेतन में कटौती की जा रही है। प्रो मुखी ने कहा की दिल्ली सरकार का रोजगार विभाग भी पिछले १० वर्षों में दिल्लीवासियों को नौकरी न के बराबर ही दे पाया है।

प्रो मुखी ने कहा की दिल्ली में भा जा पा सरकार का गठन होते ही वह सुनिश्चित करेंगे की दिल्ली के युवाओं को किस प्रकार रोजगार मिले।













Monday, November 24, 2008



प्रेस विज्ञप्ति

दिल्ली के वरिष्ठ नेता प्रो जगदीश मुखी ने आज एक संवाददाता समेलन को संबोधित करते हुए कहा की कांग्रेस की सरकार गरीब विरोधी है। दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का मामला हो, पुनर्वास कॉलोनियों को मालिकाना हक़ देने की बात हो झुग्गी झोपरी में रहने वाले लोगों को एक कमरे का मकान देने की बात हो, वह दिल्ली के लोगों को पिछले १० वर्षों से सब्ज्बाघ दिखा रही है।

पिछले नगर निगम के चुनावों के पूर्व भी हजारों होअर्डिंग लगवाकर मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित एवं केन्द्रीय शेहरी विकास राज्य मंत्री श्री अजय माकन ने अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा कर अपनी पीठ थपथपाई थी। किन्तो आज तक उन कॉलोनियों का नियमन नहीं किया गया। अब ठीक विधान सभा चुनावों से पहले अस्थायी नियमन प्रमाण पत्र जारी कर दिल्ली वासियों को गुमराह किया है। अस्थायी नियमन प्रमाण पत्र की कानूनी वैधता नकली मुद्रा के समान है। जबकि २४ मार्च २००८ को जो अधिसूचना केन्द्रीय शेहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी की गई थी उन्हें पूरा करना सम्भव ही नही है। अगर वास्तव में दिल्ली की सरकार दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों को नियामत करना चाहती तो सबसे पहले अधिसूचना की शर्तों से संशोधन करती और सभी अनधिकृत कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएँ प्रदान कराती।

प्रो मुखी ने कहा की दिल्ली में पुनर्वास कॉलोनियों में रहने वाले लाखों लोगों को मालिकाना हक़ देने का निर्णय भा जा पा सरकार के समय लिया गया था, परन्तु दिल्ली में पिछले १० वर्षों से शासित भा जा पा सरकार ने उन्हें आज तक मालिकाना हक़ नही दिया और केवल मात्र खोखले वायदे कर उन्हें भ्रमित किया।

Sunday, November 23, 2008



PRESS RELEASE


Addressing an election meeting held in Virender Nagar in support of Prof. Jagdish Mukhi, senior leader of the BJP and its candidate from the Janakpuri Assembly Constituency, Sh. Madan Lal Khurana, a former Chief Minister of Delhi said that the Metro Rail and Fly- Overs are not the achievements of Congress and it was wrong for the Delhi Chief Minister Smt. Sheila Dikshit to claim credit for the same and seek votes in their name. Recalling his tenure as B.J.P. Chief Minister, Mr. Khurana said that he had travelled on a 12-day study tour of eight countries to find solution of the transport problem of Delhi. It was only then that he had taken a decision to introduce Metro Rail in Delhi. Prof. Jagdish Mukhi was the Finance Minister at that time. Therefore, the then B.J.P. Govt. of Delhi is the real founder of Metro Rail as its foundation stone was also laid by Sh. Atal Behari Vajpayee, the then Prime Minister of India. Similarly, claimed Sh. Khurana, the construction of fly-overs in Delhi was also started by the then B.J.P. Govt. in Delhi. The only gifts that Mrs. Sheila Dikshit, the present Chief Minister of Delhi has given to Delhiites are rising prices and corruption.

Sh. Khurana said that Indra Prastha University, which is now known as Guru Gobind Singh Indra Prastha University came into existence only due to the sustained efforts made by Prof. Jagdish Mukhi, the popular candidate from Janak Puri . Thousands of students, both male and female, are getting education in this University. Sh. Khurana said that the B.J.P. has a number of visionary plans and schemes waiting to be implemented by Prof. V.K. Malhotra and Prof. Jagdish Mukhi. He hoped that Delhi would make progress by leaps and bounds under their leadership . He said that every vote cast in favour of Prof. Jagdish Mukhi would help in making Delhi a world class capital.

प्रेस विज्ञप्ति

वरिष्ठ भा जा पा नेता एवं जनक पुरी विधान सभा क्षेत्र से भा जा पा प्रत्याशी प्रोफ जगदीश मुखी के चुनाव प्रचार में वीरन्द्र नगर में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मदन लाल खुराना ने कहा की दिल्ली की मुख्यमंत्री, जो आज दिल्ली में मेट्रो रेल और फ्ल्योवर के विकास के नाम पर वोट मांग रही है, वह वास्तव में शीला सरकार की देन नहीं है। श्री खुराना ने कहा की जब दिल्ली में भा जा पा की सरकार थी और वे स्वयं मुख्यमंत्री थे और उस दौरान प्रो जगदीश मुखी उनके वित् मंत्री थे, तो उनोहोने दिल्ली की परिवहन समस्या को सुधरने के लिए १२ दिनों में ८ देशों का दौरा कर अध्यन किया था और दिल्ली में मेट्रो रेल चलने का निर्णय लिया था। श्री खुराना ने कहा की मेट्रो रेल की नींव तत्कालीन भा जा पा सरकार ने राखी थी और उस समय कऐ प्रधान मंत्री वाजपेयी जी ने उसका शिलान्यास किया था। श्री खुराना ने कहा की इसी प्रकार दिल्ली में फ्लाई ओवर बनने के कार्य की शुरुआत भी उनकी सरकार ने की थी। दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित की देन दिल्लीवासियों को केवल महंगाई और भ्रष्ठाचार है।
श्री मदन लाल खुराना ने कहा की दिल्ली में इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, जो की आज गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के नाम से जाना चाहता है, वह जनक पुरी विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी, हरदिल अज़ीज़ प्रो जगदीश मुखी की देन है। आज दिल्ली के गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के अंतर्गत हजारों छात्र/छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। श्री खुराना ने कहा की भा जा पा के पास इस प्रकार के अनेकों दूरदर्शी योजनायें हैं, जिनका नेत्रित्व आज प्रो विजय कुमार मल्होत्रा और प्रो जगदीश मुखी कर रहे हैं। इनके नेत्रित्व में दिल्ली दिल दूनी और रात चौगुनी तरक्की करेगी। श्री खुराना ने कहा की उन्हें पूरा विश्वास है की आपके द्बारा प्रो जगदीश मुखी को दिया गया वोट दिल्ली को विश्वस्तरीय राजधानी बनाआने में सहायक सिद्ध होगा।

Saturday, November 22, 2008

PRESS RELEASE


Addressing a public meeting in Sita Puri, Prof. Jagdish Mukhi, Sr. BJP leader and its candidate from Janak Puri Assembly Constituency said that Delhi Chief Minister Smt. Sheila Dikshit, who also happens to be the Chairperson of Delhi Jal Board, is squarely responsible for the non-availability of potable drinking water in Sita Puri, Mahavir Enclave Part-2 & 3, Chankya Place Part- 2. She has been passing the buck to the neighbouring state for this malady. The population of Delhi has increased by 28 lakhs during the last one decade .Today one third of Delhiites don’t get potable drinking water. According to a report by the Comptroller and Auditor General of India, 42% of the water supplied by the neighbouring states just goes waste. In other words, Delhiites are being deprived of water due to gross mismanagement by Delhi Jal Board.
Prof. Mukhi said that the B.J.P. has prepared the blue print of a plan to provide drinking water to all Delhiites. Once the BJP is in power, it will implement the plan by shortening the width and increasing the depth of Yamuna, so that a reservoir is created and the rainy water is stored in it. Thus it will permanently solve the water woes of Delhi. He promised that the residents of Sita Puri, Mahavir Enclave Part-2 & Part-3, Chankya Place will start getting drinking immediately after a B.J.P. Govt. is in the saddle

प्रेस विज्ञप्ति

ीतापुरी में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भा जा पा नेता एवं जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र से भा जा पा के प्रत्याशी प्रो जगदीश मुखी ने कहा की सीतापुरी, महावीर इंक्लाव पार्ट एवं पार्ट ३, चाणक्य प्लेस पार्ट इत्यादि में पीने योग्य पानी की uplabdhta होने के लिए पिछले १० वर्षों से राज कर रहीं शीला dइक्षित जिमेवार है, क्यूंकि वे जल बोर्ड की अध्यक्ष भी हैंप्रो मुखी ने कहा की shrimati dikshit दिल्ली में पीने के लिए पानी कम होने के नाम पर पड़ोसी राज्यों से पानी मिलने की बात kehkar अपना palla jhaarti रही हैंप्रो मुखी ने कहा की पिछले १० वर्षों में दिल्ली की आबादी २८ लाख बड़ी हैआज एक tihaayi लोगों को दिल्ली में पीने yogy पानी uplabadh नहीपड़ोसी राज्यों से दिल्ली को जो पानी दिया जाता है, उसका ४२% बरबाद हो जाता है। अर्थात दिल्ली जल बोर्ड में बड़े paimaane पर व्याप्त kuprabandhan के karaan दिल्ली vaasiyon को पीने योग्य पानी से वंचित rehna पड़ रहा है

प्रो मुखी ने कहा की भा जा पा ने dillivasiyon को पीने yogy पानी uplabdh कराने के लिए yojna tyar कर rakhi है और दिल्ली में भा जा पा की sarkaar आते ही उसे laago karegi, जिसके antargat दिल्ली में beh रही ४५ km लम्बी yamuna nadi की chaudai को कम करके तथा उसकी gehrai को बड़ा कर channelised करेंगेbarsaaton में जो पानी दिल्ली में आता है, उसको इस ४५ km के क्षेत्र में reservoir के रूप में istamaal किया jaayga, ताकि जल sankat का sthayi samadhan किया जा सके

प्रो मुखी ने कहा की भा जा प् satta में आते ही वे सीतापुरी, महावीर इंक्लाव पार्ट एवं पार्ट , चाणक्य प्लेस पार्ट में जल्द पीने yogy पानी uplabdh karayenge









Friday, November 21, 2008









PRESS RELEASE

While speaking in favour of Prof. Jagdish Mukhi, Sr. BJP leader and BJP candidate from Janakpuri in a public meeting organized in the compound of Rama Krishna Missionary School, Chankya Place, former Health Minister, Govt. of India and Sr. BJP Leader, Dr. C.P. Thakur, said that the statement of Chief Minister of Delhi, Smt. Sheila Dikshit that the migrants from Bihar were a burden on Delhi and as they were spoiling Delhi, was very shameful. Dr. Thakur said that Delhi being the capital of nation is also the heart of India. Persons from every nook and corner of India come to Delhi in search of their livelihood and the statement of Chief Minister of Delhi that migrants from Bihar are a burden on Delhi is a cruel joke with them. On this occasion Dr. Thakur said that the most of the migrants from Bihar reside in unauthorized colonies of Delhi. During the last 10 years , Smt. Dikshit has totally failed to provide even basic amenities like electricity, water and sewer in these colonies, nor could she get these colonies regularized. To mislead the residents of these colonies her Govt. has issued Provisional Regularization Certificates, which are just like fake currency notes.

He further said that it is a matter of pride for the residents of this area that a Sr. /experience leader likes Prof. Mukhi, who has not only solved the local problems but also played a prominent role in solving the problems of Delhiites is going to represent their area. They should send him to Delhi Legislative Assembly with a record margin of votes.

While addressing the public on this occasion, Prof. Mukhi said that as he had beautified Janakpuri & provided basic amenities in Uttam Nagar, he will also develop Chankya Place in the same manner. He is determined to develop every nook and corner of his constituency.
प्रेस विज्ञप्ति

वरिष्ठ भा जा पा नेता एवं जनक पुरी विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रो जदिश मुखी के समर्थन में भारत सरकार के पूर्व स्वास्थय मंत्री डा सी पी ठाकुर ने चाणक्य प्लाक्स्स स्थित राम किशन मिशनरी स्कूल के परागन में हजारों की संख्या में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा की श्रीमती शीला दीक्षित ने भिहर के लोगों को दिल्ली पे बोझ बताया है और यह कहा है की वे दिल्ली को गन्दा कर रहे हैं, जो की बड़े ही शर्म की बात है। डा ठाकुर ने कहा की दिल्ली देश की राजधानी होने के साथ ही देश का दिल भी है और यहाँ पर सभी प्रान्तों के लोग काम करने के लिए आते हैं और श्रीमती शीला दिखित द्वारा बिहारवासियों का दिल्ली पर बोझ बताना उनके साथ एक घिनोअना मज़ाक है। इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए श्री ठाकुर ने कहा की बिहार से रोजी रोटी के लिए आए लाखों लोग अधिकांशत अनधिकृत बस्तियों में रहते हैं। पिछले १० वर्षों के शासनकाल में श्रीमती शीला दीक्षित इन बस्तियों में मूलभूत सुविधाएँ बिजली, पानी और सीवर उपलब्ध नही करवा पायी है, न ही इन कालोनियों को नियमित किया गया। इन बस्तियों में रहने वाले लाखों लोगों को भ्रमित करने के लिए अस्थायी नियमन प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं, जिनकी वैधता नकली मुद्रा के समान है।
यह आपके लिए बड़े ही गर्व की बात है की आपके क्षेत्र का नेत्रित्व विकास पुरूष प्रो जगदीश मुखी जी कर रहे हैं, जो स्थानीय समस्याओं के साथ साथ दिल्ली की समस्याओं का निवारण वर्षों से करते चले आ रहे हैं। आप उनको भरी बहुमत से विजयी बनाकर विधान सभा में भेजें।
इस अवसर पर प्रो मुखी ने कहा की जिस प्रकार उन्होंने जनक पुरी को संवारा है और उत्तम नगर में मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करायी हैं, उसी प्रकार चाणक्य प्लेस को भी विक्सित करेंगे। उनके विधान सभा क्षेत्र का कोई भी कोना विकास से अछूता न रहे, इसके लिए वे कृतसंकल्प हैं।

Thursday, November 20, 2008







प्रेस vigyapti
भा जा प् के वरिष्ट नेता एवं जनकपुरी विधान सभा क्षेत्र से भा जा प् के प्रत्याशी प्रो जगदीश मुखी ने आज बी ब्लाक महावीर इंक्लाव पार्ट-२ एवं उत्तम नगर के, सी, दी, ई, एफ, इए, जे और के ब्लाक का सघन दौरा किया।
प्रो मुखी ने कहा की दिल्ली सरकार का गरीब और अति गरीब लोगों को सस्ती दरों पर दाल उपलब्ध कराने का वायदा अंतत झूठ का पुलिंदा साबित हुआ। प्रो मुखी ने कहा की दिल्ली सरकार ने कमर तोड़ महंगाई के चलते गत नगर निगम चुनाव के दौरान गरीब और अति गरीब परिवारों को प्रति माह प्रति राशन कार्ड २ किलो चने की दाल और २ किलो अरहर की दाल देना प्रारम्भ किया था, परन्तु अरर्हर की दाल राशन की दुकानों पर मात्र दो या तीन बार ही दिल्ली सरकार मुहिया करा पाई और अब पिछले तीन महीने से चने की दल भी मौहिय्या कराने में असमर्थ रही है, जिसकी आपोरती हेतु अग्रिम ड्राफ्ट ३१ अक्टूबर २००८ तक दिल्ली के राशन डीलरों द्वारा दिल्ली राज्य आपूर्ति निगम को जमा करा दिए गए थे।
प्रो मुखी ने कहा की केन्द्र सरकार द्वारा मई, जून तथा अगस्त २००८ में जो गेहूं और चावल का कोटा दिल्ली सरकार के संभरण विभाग के लिए निर्धारित किया गया था, उसे भी दिल्ली सरकार गोदामों से उठाने में असमर्थ रही है। दिल्ली सरकार के खाद्य एवं संभरण विभाग के अतिरिक्त सचिव (वितरण) ने भारत सरकार के उपभोक्ता मामले kऐ संयुक्त सचिव को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया की जो गेहूं और और चावल का कोटा मई, जून और अगस्त २००८ में दिल्ली सरकार नही उठा पाई है, उसकी वैद्था बड़ाई जाए। दिल्ली सरकार के खाद्य एवं संभरण विभाग के अतिरिक्त सचिव (वितरण) के दिनक २५-०९-०८ के पत्र के अनुसार दिल्ली सरकार मई २००८ में ८५३९२ क्विंटल गेहूं तथा ४१९४२ क्विंटल चावल, इसी प्रकार जून २००८ में ३७०५९ क्विंटल गेहूं तथा अगस्त २००८ में २१०४२ क्विंटल गेहूं, १८५२८ क्विंटल चावल दिल्ली की राशन की दुकानों में पहुँचने में असमर्थ रही है। प्रो मुखी ने कहा की एक तरफ़ तो पिछले २ वर्षों से दिल्ली की मुख्यमंत्री राग अलापती रही हैं की वोह दिल्ली के सभी ऐ पी एल कार्ड धारकों को जिनकी आय १ लाख रुपये अथवा उससे कम है, उसे सस्ती डर पर १० किलो चावल और २५ किलो गेहूं मोहिया कराएंगी और दूसरी और गरीबके लिए सरकार द्वारा मौहिया कराया जाने वाला गेहूं और चावल राशन की दुकानों तक नही पहुँचा पायी है। यह सरकार की निष्क्रियता का बहुत बड़ा उदहारण है।
प्रो मुखी ने कहा की चीनी वितरण में भी दिल्ली सरकार विफल रही है। दिल्ली में राशन की चीनी के वितरण के लिए दो कम्पनियाँ निर्धारित हैं. १ दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम, २ भारतीय राष्ट्रिय उपभोक्ता सकारी संघ मर्यादित। दिल्ली की ६०% रशिओं की दुकानों को चीनी दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम एवं ४०% रशिओं की दुकानों को भारतीय राष्ट्रिय उपभोक्ता सकारी संघ मर्यादित मोहिया कराती है। पिछले दो महीनो से
दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम से जो चीनी आ रही है वोह बहुत ही घटिया किस्म की और गीली है, जो की खाने योग्य भी नही है। इसी प्रकार पिछले ७-८ महीनों से जो चीनी भारतीय राष्ट्रिय उपभोक्ता सकारी संघ मर्यादित द्वारा दिल्ली की रशिओं की दुकानों पर आपूर्ति की जा रही है, वोह भी एक महिना देरी से दी जा रही है और उसकी गुर्न्वात्ता भी निम्न स्तर की है।
प्रो मुखी ने कहा की भा जा पा के सत्ता में आते ही खाद्य एवं संभरण विभाग में जो बड़े पैमाने पर अनियमितताएं की जा रही हैं, उसकी जांच करवाएगी और यह सुनिश्चित करेगी की केन्द्र सरकार द्वारा जो गरीब परिवारों को चावल, गेहूं तथा दाल उपलब्ध कराये जाते हैं, वोह गरीब और अति गरीब परिवारों तक सरकारी दार पर व समाये पर पहुंचे और इस निमित वोह कूपन जारी कर दिल्ली वासियों को वोह रशिओं उपलब्ध कराएगी। इस कूपन के माध्यम से वोह रशिओं किसी भी दूकान से प्राप्त कर सकेंगे.

Wednesday, November 19, 2008

PRESS RELEASE

Sr. Leader of Bhartiya Janta Party and its candidate from Janakpuri Assembly Constituency – Prof. Jagdish Mukhi undertook a door-to-door campaign of A-1, A-1A, A-1B, C-4E, C-2C ( Pocket 2) & C-2D Blocks of Janak Puri today.

Accusing the Congress Govt. of Delhi of apathy and inaction, Prof. Mukhi said that during the last 10 years of Congress misrule, its Deptt. of Industries has proved to be totally inactive leading to the closure of small scale industrial units. There is noone to redress the grievances of small-scale industrialists .Prof. Mukhi said that hundreds of ‘ Industrial Plots Allotment’ cases under the ‘Relocation Scheme ’ are still pending. However, the Minister of Industries is in deep slumber. There are many cases with the Delhi Govt. where the industrial units located in residential areas and shops being run in houses were to be relocated under the direction of the Hon’ble Supreme Court of India. Thousands of cases are lying pending which involve industrialists who had deposited partial amount or those who could not deposit the documents required by the Deptt. of Industries or those who got their deposits back or those who could not be allotted industrial plots on account of their being in the Local Commercial Area. The Govt., being a prisoner of indecision, is simply sitting over the matter and not taking any decision.
Prof. Mukhi said that the Minister of Industries himself had decided in 2006 to formulate a new ‘Allotment Policy’ under the ‘Relocation Scheme’ so that the above cases were thoroughly reviewed and the aggrieved parties given some relief. It is, indeed a matter of sorrow that nothing of the sort has happened and people continue to suffer on account of the apathy of the Govt.
Prof. Mukhi said that the Delhi Govt. had identified 18 residential areas having more than 50% industrial units. Such areas were to be declared industrial areas, but the Govt. is not doing any thing with the result that the sword of Damocles is hanging over the head of small-scale industrialists. Prof. Mukhi announced that once the B.J.P. is in power, the Govt. will announce a clear and unambiguous industrial policy so that the industry in Delhi gets a fillip.

प्रेस विज्ञप्ति

भा जा प् के वरिष्ट नेता एवं जनकपुरी विधान सभा क्षेत्र से भा जा प् के प्रत्याशी प्रो जगदीश मुखी ने आज जनक पुरी के ऐ १, ऐ १ ऐ, ऐ १ बी, सी ४ ई, सी २ सी (पॉकेट-२) एवं सी २ दी ब्लाक का सघन दौरा किया।

प्रो मुखी ने दिल्ली की कांग्रेस सरकार के ऊपर आरोप लगते हुए कहा की दिल्ली सरकार के पिछले १० वर्षों के शासनकाल में उद्योग विभाग पूर्णता निष्क्रिये साबित हुआ है और की निष्क्रियता के कारन दिल्ली के लघु उद्योगों ने पूरी तरह से दम तोड़ दिया है। दिल्ली में लघु उद्योगों की परेशानी को सुनाने वाला कोई नही है। प्रो मुखी ने कहा की पुनर्स्थापना के अंतर्गत उद्योगिक भूखंड आवंटित करने के सैंकडो मामले आज भी विभाग में लंबित पड़े हुए हैं। लघु उद्योगों की समस्याओं को निपटने के मामले में स्वयं दिल्ली सरकार के उद्योग मंत्री कुम्भ कारन की नींद सोये रहे। प्रो मुखी ने कहा की दिल्ली सरकार के पास ऐसे अनेकों मामले हैं, जिनमे उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार घरों में चल रही दुकानों एवं रिहायशी क्षेत्रों में चल रही उद्योगिक इकाईओं को स्थानांतरित किया जाना था। जिन उद्यमियों ने उद्योगिक भूखंड के लिए आंशिक राशि जमा करवाई हुई थी या जो लोग उद्योग विभाग द्वारा मांगे गए दस्तावेज को समे पर जमा नही करा पाए या जिन लोगों ने अपनी जमा राशि वापिस ले ली थी या लोकल कॉमर्शियल एरिया में होने के कारन उन्हें उद्योगिक भूखंड आवंटित नही किया गया, ऐसे हजारों मामले आज भी दिल्ली सरकार के उद्योग विभाग के पास लंबित पड़े हैं और सरकार इनपर कोई निर्णय नही ले पायी है।

प्रो मुखी ने कहा की स्वयं उद्योग मंत्री ने २००६ में निर्णय लिया था की पुनर्स्थापना योजना के अंतर्गत दिल्ली सरकार शीघ्र ही आवंटन नीति तैयार कर रही है जिन उद्योगिक इकाईओं द्वारा १०% भुगतान करने के कारन आवंटन रद कर दिया गया है अथवा अपनी जमा राशि वापिस ले ली है, उनका आवंटन रद कर दिया गया है, ऐसे सभी मामलों पर पुनर्विचार करेगी, परन्तु आज तक उन पर कोई विचार नही किया गया।

प्रो मुखी ने का की दिल्ली सरकार ने ऐसे १८ रिहायशी क्षेत्र चिन्हित किए थे, जहाँ ५०% से अधिक उद्योगिक इकाईयां चल रही हैं, उन्हें उद्योगिक क्षेत्र घोषित किया जाना था, परन्तु दिल्ली सरकार आज तक उनपर कोई निर्णय नही ले पाई और लघु उद्यमी तलवार के साए में जी रहे हैं।

प्रो मुखी ने कहा की दिल्ली में भा जा पा सरकार आते ही तुंरत स्पष्ट उद्योगिक नीति घोषित करेगी, ताकि दिल्ली में उद्योगों को बढावा मिल सके।



Tuesday, November 18, 2008

प्रैस विज्ञप्ति

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याक्षी प्रो जगदीश मुखी ने आज जनकपुरी के सी ५ ऐ, सी ५ बे, सी ५ सी, सी ५ डी ब्लाक एवं महावीर एन्क्लेव का दौरा किया।

प्रो मुखी ने दिल्ली की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगते हुए कहा की दिल्ली की मुख्यमंत्री दिल्ली में ५०% लोगो को पीने योग्य पानी उपलब्ध नही करवा पाई, परन्तु उदारवादी आबकारी निति के तहत शराब की बिक्री बढानेमें १० साल तक लगी रही। दिल्ली सरकार की उदारकारी आबकारी निति के कर्ण गत कुछ वर्षो में दिल्ली में शराब की खपत में कई गुना की बढोतरी हुई है। विशेषकर युवाओ और महिलाओ में शराब का चलन तेजी से बड़ा है। शराब की खपत बदने के साथ ही दिल्ली की कानून व्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ा है। महिलाओं का शोषण चर्म सीमा तक पहुँच गया है, परन्तु दिल्ली की मुख्यमंत्री ने जेसिका लाल हत्या काण्ड से भी कोई सबक नही लिया। सन २०१० में होने वाले कॉमनवेल्थ गमेस के नाम पर होटलों में पुरी रात शराब परोसने की अनुमति देकर दिल्ली में पहले से ही बत्तर कानून व्यवस्था को और भी ख़राब करने का काम किया है। आज सडको पर महिलाओ का चलना दूभर हो गया है और मुख्यमंत्री महिला पत्रकार सौम्या की हत्या के उपरांत यह कहती है की महिलाऐं देर रात तक सडको पर न निकले यह इस बात का द्योतक है की महिला मुख्यमंत्री के शासनकाल में भी दिल्ली में महिलाऐं सुरक्षित नही है।

प्रो मुखी ने कहा की दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही वेह उदारवादी आबकारी निति पर पुनर विचार करेंगे।


Monday, November 17, 2008

प्रेस विज्ञप्ति

भा जा प् के वरिष्ठ नेता एवं जनक पुरी विधान सभा क्षेत्र से भा जा प् के प्रत्याशी प्रो जगदीश मुखी के समर्थन में महावीर इंक्लाव पार्ट ३ में गोशिया मस्जिद के सामने आयोजित एक जनसभा में भा जा प् सांसद श्री कलराज मिश्र एवं प्रत्याशी प्रो जगदीश मुखी को गोसिया मस्जिद के सदस्य मो कमरुदीन कुरैशी, मो कुतुब्दीन, मो अनवर, मो अकबर एवं बेगम निशा, बेगम रुखसाना सहित अनेक लोगों ने पुष्प मालाओं से स्वागत किया।

इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता श्री कलराज मिश्र ने कहा की कांग्रेस शुरू से ही फ़ुट डालो और शासन करो की नीति अपनाकर देश में राज करती चली आ रही है। परन्तु आज समाज ने करवट बदली है और दिल्ली विधान सभा चुनाव के परिणाम अभी से साक्षात् नज़र आने लगे हैं। उन्होंने कहा की आज इस महावीर इंक्लाव पार्ट २ में जो इतनी बड़ी तादाद में मुस्लिम भाइयों एवं बहनों ने भा जा प् के प्रति अपना अपर विश्वास जताया है, उससे प्रतीत होता है की जो वर्षों से कपट कर मुस्लिम भाइयों से वोट लेती रही है, इस चुनाव में वोह कांग्रेस के बहकावे में आने वाली नही है और जो भा जा प् प्रत्याशी के साथ कंधे से कन्धा मिलकर चल रहे हैं, वोह न केवल जगदीश मुखी को बल्कि भा जा प् के प्रत्येक प्रत्याशी को अपना वोट देंगे।

इस वीरअत सभा को संबोधित करते हुए प्रो मुखी ने कहा की पिछले १० वर्षों से इस क्षेत्र की जो उपेक्षा हुई है, वोह चुनाव जीतने के बाद तुंरत इस क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देंगे और पीने योग्य पानी उपलब्ध कराएँगे।







Sunday, November 16, 2008











प्रैस विज्ञप्ति

महेंगी पड़ी कांग्रेस को सबक सिखाओ- प्रो मुखी

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याक्षी प्रो जगदीश मुखी ने आज सीतापुरी तथा जनकपुरी के ऐ-२, सी ४ ऐ, सी ४ बी, सी ४ सी, सी ४ डी ब्लाक में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दोरान प्रो मुखी ने कहा की जब जब कांग्रेस आई है, तब तब महंगाई का भारी प्रकोप हुआ। कांग्रेस का महंगाई से पुराना याराना है। आज स्थिति९ यह है की महंगी रोटी, महंगी दाल, महंगी सब्जी, महंगा प्याज, महंगा दूध, महंगी दवा, महंगा इलाज, महंगी शिक्षा, महंगा आवास, महंगा पेट्रोल, महंगी गैस, महंगी यात्रा------भाई वाह, यही है कांग्रेस सरकार की देन।

प्रो मुखी ने कहा की जब श्री अटल बिहारी वाजपई ने नेत्रित्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार छेह वर्षो तक महंगाई को काबू में रखने में कामयाब हो सकती है तो फ़िर कांग्रेस सरकार महंगाई को नियंत्रण रखने में क्यूँ फेल हुई है। दिल्ली की जनता इन हुक्मरानों से जवाब चाहती है। प्रो मुखी ने अपने क्षेत्र एवं दिल्ली की जनता से अपील की है की महंगी पड़ी कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए आने वाली २९ नवम्बर २००८ को कमल का बटन दबाये। अपने बेशकीमती वोट से महंगी शासन से मुक्ति पायें।

Saturday, November 15, 2008

प्रेस विज्ञप्ति

भा जा प् के वरिष्ठ नेता एवं जनक पुरी विधान सभा क्षेत्र से भा जा प् के प्रत्याशी प्रो जगदीश मुखी ने आज सी ३, सी ३ ऐ, सी३ (एसएफ एस) ब्लाक जनक पुरी एवं ऐ, बी, जी, ऐच ब्लाक (uttam nagar) एवं मिलाप नगर में जनसंपर्क किया। प्रो मुखी ने कहा की वोह निरंतर निजी बिजली वितरण द्वारा पुराने मीटर की जगह लगाये जा रहे इलेक्ट्रॉनिक मीटर के बारे में शिकायत करते चले आ रहे हैं, परन्तु दिल्ली की गूंगी बहरी सरकार निजी बिजली वितरण कम्पनियों के साथ भ्रष्ठाचार तथा उत्तरी भारत के १२.५ करोड़ रुपये के सबसे बड़े घोटालों में भागीदार होने के कारन दिल्ली की जनता को बिजली वितरण कोमानियों के हाथों लुटते हुए देख रही है।

कुछ समाये पहले पूर्व कांसुमेर सेल में कुछ अधिवक्ताओं को इलेक्ट्रिसिटी कांसुमएरर सेल अद्वोकाते कमेटी के नाम पर लोक शिकायत प्रकोष्ठ के अंतर्गत सदस्य बनाया गया और इन अधिवक्ताओं ने दिल्ली के इलेक्ट्रॉनिक मीटर को बंगलोर स्थित केन्द्रिये बिजली अनुसएंडहाँ संसथान में परिक्षण के लिए भेजा। इस कमेटी ने कुछ मामलों में निजी बिजली कंपनियों को धर दबोचा। उपरोक्त संसथान द्वारा भूल चूक का मार्जिन २.५% बतलाया गया, जबकि कई वर्षों से दिल्ली सरकार द्वारा यह कहा जा रहा था की भूल चूक का मार्जिन मात्र .५% है।

प्रो मुखी ने कहा की बिजली वितरण के निजीकरण मामले में हुए घोटाले के मामले में दिल्ली विधान सभा में सर्वसम्मत निर्णय लिया गया था की उसकी जांच सी बी आई से करवाई जाए, परन्तु कांग्रेस की सरकार ने उसपर कोई कर्येवाही नही की। प्रो मुखी ने कहा की भा जा प् सत्ता में आते ही इस मामले की जांच सी बी आई से करवाएगी और तेज़ दोड़ते इलेक्ट्रॉनिक मीटर को बदल्वाएगी और जो अनाप शनाप बिल ठोका जायेगा उन्हें तुंरत रोका जायेगा।