प्रेस विज्ञप्ति
दिल्ली के वरिष्ठ भाजा पा नेता एवं जनक पुरी विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी प्रो जगदीश मुखी को गत दिनों चुनाव प्रचार दौरान विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं तथा रेसिडेंट वेलफेयर एसोसेशन ने जिस प्रकार से उनको अपना अपार सहयोग दिया, उससे दीवार पर लिखी उनकी फतह स्पष्ट नज़र आती है की वह छठी बार भारी बहुमत से विजयी होंगे। भावलपुर बिरादरी, देरावाल बिरादरी, मुल्तान जोत सभा, बंगाली एसोसिशन जनकपुरी, धार्मिक एवं सामाजिक महासंघ जनकपुरी, शिरोमणि अकाली दल, जनकपुरी व्यापार महासंघ, असालातपुर गाँव महापंचायत, केशव क्लब, ब्रह्मण सेना, दिल्ली मेडिकल एसोसशन, राज जी राम मन्दिर समिति, आर्य समाज रोड व्यापार महासंघ, आपसी भाईचारा समिति, जनकपुरी रामलीला कमिटी, नॉर्थ दिल्ली पञ्जाबी सोसाइटी, गोशिया मस्जिद सीतापुरी, पी एंड टी कालोनी जनकपुरी एसोसशन, देसु कालोनी जनकपुरी एसोसशन एवं जनक पुरी की समस्त वेलफेयर एसोसशन के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों ने पदयात्राओं एवं जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रो मुखी का पूरा गरम जोशी से स्वागत किया और उनको आश्वासन दिया की उनकी संस्तायें प्रो मुखी को भारी बहुमत से जीतने के लिए कटिबद्ध है और न केवल उनके परिवार का, बल्कि उनके समाज/संस्था का एक एक वोट उनको मिलेगा और वह पूरी दिल्ली में रिकॉर्ड वोटों से विजयी होंगे।
मुम्बईमें पिछले २ दिनों से चल रहे आतंकी हमलों पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा की यह बहुत ही ह्रदय विदारक घटना है, जिसके लिए कांग्रेस सरकार की आतंकवाद के प्रति ढुलमुल नीति एवं सख्त क़ानून समाप्त करना जिम्मेवार है। प्रो मुखी ने कहा की देश में इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया और देश की खुफिअतंत्र को इसकी भनक तक नही लगी, यह इस बात का द्योतक है की सरकार आतंकवाद को रोकन में पूरी तरह से विफल रही है। प्रो मुखी ने जहाँ आतंकवाद की निंदा की, वहीँ आतंकियों से लड़ते शहीद हुए जांबाज़ जवानों को अपनी श्रधांजलि अर्पित की। प्रो मुखी ने मुंबई की जनता एवं देशवासियों से अपील की वे देश में अमन चैन बनाये रखने के लिए सहयोग करें।


















