प्रेस विज्ञप्ति
दिल्ली में जैसे जैसे गर्मी बदती जा रही है, वैसे वैसे सरगर्मियों में भी गर्मी आती जा रही है। पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र सेभा जा प् प्रत्याशी के प्रचार अभियान में आज उनके परिवार की महिलाएं भी कूद पड़ी।
श्रीमती प्रेम मुखी के साथ उनकी पुत्रवधू पारुल एवं पुत्री लतिका सहित सैन्क्रों महिला कर्येकर्ताओं ने जनकपुरी क्षेत्र में जन संपर्क कर समां बाँध दिया। जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिला और भा जा प् की जीत के लिए नारेबाजी कर जोरदार समर्थन जताया। वह लोग नारे लगा रहे थे "जगदीश मुखी संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ hain"।
इस अवसर पर प्रो मुखी ने बोलते हुए कहा की जनक पुरी के लोग मेरे परिवार के समान हैं। मैं पिछले ३० वर्षों से इस इलाके में रह रहा हूँ। हर सुख दुःख की घड़ी में लोगों ने हमेशा मुझे अपने बीच पाया है। इस क्षेत्र का प्यार, भरोसा और समर्थन उनको ताकात एवं सफूरती देता है। श्रीमती प्रो मुखी, उनकी पुत्रवधू एवं पुत्री ने भी जनक पुरी के निवासियों से प्रो मुखी एवं भा जा पा के लिए वोट देने की अपील की।

No comments:
Post a Comment