Sunday, April 26, 2009

प्रेस विज्ञप्ति

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भा जा पा के प्रत्याशी प्रो जगदीश मुखी के समर्थन में जनक पुरी में एक अकाली दल (बादल) की एक विशाल जन सभा हुई,जिसमे लगभग १००० सिख कर्येकर्ताओं ने भाग लिया और प्रो मुखी को जितने का आह्वान दिया।

इस अवसर पर श्री अकाली दल के प्रधान श्री मंजीत सिंघ जी के ने कहा की भा जा पा और अकाली दल का गठजोड़ जनसंघ के कर्येकाल से है। भा जा प् के साथ हमारा समझौता ऐतिहासिक है। समझौतों में हमने कभी भी शर्तों को शामिल नही किया। उन्होंने कहा की जिस तरह कांग्रेस सरकार सिक्खों के कत्लेआम के दोषी जगदीश तैत्लेर और सज्जन कुमार बरसों से बचने में लगी है, उससे सिख कोम कभी भी कांगेस को वोट देने के बारे में सोच भी नही सकता। सज्जन कुमार को लोकसभा सीट का टिकेट देने की घोषणा के बाद जिस तरह से लोगों ने अपना विरोध प्रकट किया और उसके बाद सज्जन कुमार के भाई को तिक्कत देने वाले कांग्रेस को सिख कभी नही माफ़ करेगा।

इस अवसर पर अकाली दल (बादल) के महासचिव ने कहा की १९८४ में जब देश में दंगे हुए थे तब श्री अटल बिहारी वाजपयी जी ने तिलक नगर में जन सभा को संबोधित करते हुए कहा था की यह नरसंहार हमारे देश पर एक कलंक है और इस नरसंहार का वह डट कर विरोध करेंगे और इसके लिए कोई भी बलिदान देने को तयार हैं।

अखिल भारतीय अकाली दल के उप प्रधान ओंकार सिंह थापर ने कहा की भा जा प् जब जब सत्ता में आई है, उन्होंने सिख की हिमायत की है। श्रीमान अटल बिहारी वाजपई जब प्रधान मंत्री थे तब ३०० साला गुरुता गद्दी मानाने का फिसला लिया गया और इसके लिए उन्होंने १०० करोर रुपये का प्रावधान किया। इस अवसर पर उन्होंने अपील की दिल्ली का हर सिख भा जा पा के लिए मतदान करे और दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर भा जा प् को विजयी बनाये।

इस अवसर पर सिख गुरुद्वारा कमीटी पश्चिमी दिल्ली के सदस्य स विश्वेन्द्र सिंघ, स सतनाम सिंह आलेख, स अमरजीत सिंह पप्पू, स राजेंदर सिंह राज्बशी, रजा हरप्रीत सिंह, जथेदार सतनाम सिंह, जथेदार भगत सिंह, हरप्रीत सिंह बेदी, निशान सिंह चीमा, एच एस दिल, प्रो अजायब सिंह, तन्वंत सिंह के अतिरिक्त सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पश्चिमी दिल्ली के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

No comments: