Thursday, April 23, 2009

प्रेस विज्ञप्ति

दिल्ली सरकार ने अनधिकृत कालोनियों को जो प्रोविजिनल सर्टिफिकेट जारी किए थे वे अंतत नकली मुद्रा समान साबित हुए : प्रो जगदीश मुखी

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भा जा पा प्रत्याशी प्रो मुखी ने आज नसीरपुर गाओं, नवादा, ॐ विहार, नजफगढ़, कुतूब विहार, शामनगर, सीतापुरी, खजान बस्ती का दौरा किया। इन दौरों के दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री ओ पी बब्बर, श्री हरशरण बल्ली, निगम पार्षद श्री सुभाष आर्य, श्री बलवान गहलोत, श्रीमती सुधा शर्मा, श्रीमत रेनू शर्मा, भा जा पा जिला अध्यक्ष श्री एस ऍन दंग, श्री सुमन शर्मा, श्री संदीप जैन, श्री चंद्रवीर एवं सैन्क्रों कर्येकर्ता उनके साथ थे।

प्रो मुखी ने नजफगढ़ फर्नीचर मार्केट, नांगलोई बस स्टैंड के पास चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हे प्रो मुखी ने कहा की दिल्ली विधान सभा चुनावों से पहले दिल्ली सरकार ने अनधिकृत कालोनियों काजो प्रोविजिओनल सर्टिफिकेट जारी किए थे, वे झूठे साबित हुए। दिल्ली की मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री महोदय ने जनता को जो आश्वासन दिया, वे भी झूठे निकले।

प्रो मुखी ने कहा की दिल्ली के उप राज्येपल महोदय ने एक आदेश जारी कर कहा था केजिन कालोनियों में भूमि अद्धिग्रहण के लिए ४-६ के नोटिस जारी किए थे परन्तु अगर कालोनीवासियों ने अपनेभूमि का मुआवजा नही लिया है तो इन नोटिसों को रद्द समझा जाए और उन कालोनियों में विकास कार्य करवाए जाए। उपराज्यपाल ने उक्त आदेश के बाद कुछ कालोनियों में डी एस आई दी सी, दी जे बी & इए & एफ सी डिपार्टमेन्ट के मध्यम से विकास के कार्य शुरू करवाने के लिए करीब ७०० करोर रुपये की नाविदाएं मंगवाई गयीं। इनमे केवल मात्र २४९ करोर के रुपये के कार्य ही करवाए गए बाकी ४५० करोर रुपये के कार्य या तो अवार्ड ही नही किए गए या उनके फंड न दिए जाने की वजह से रुके हुए हैं। प्रो मुखी ने केन्द्रिये शहरी मंत्री से यह भी जानना चाह की यदि इन अनधिकृत कालोनियों का नियमन किया गया चुका है तो इन कालोनियों में में ज़मीन की खरीद फरोख्त और मकान बनवाने के लिए नक्शे पास करने पर पाबंदी क्यूँ है।

प्रो मुखी ने उपस्थित जन समूह से वायदा किया की भा जा पा के सत्ता में आते ही इन अनधिकृत कालोनियों का नियमन उनकी पार्टी की प्राथमिकता होगी।

पूर्वांचल के लोगों ने प्रो मुखी को अपना पूर्ण समर्थन देने का वायदा किया।

No comments: